Tag Archives: Guwaridih

Noimg

गुवारीडीह में डीएम ने कटाव रोधी कार्य का लिया जायजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बुधवार को भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन जयरामपुर कोसी कछार स्थित गुवारीडीह टीले पर कटाव रोधी कार्य का जायजा लेने पहुंचे.इस दौरान बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार व एसडीओ ई धीरेन्द्र कुमार ने डीएम को विस्तृत जानकारी दिया.गुवारीडीह टीले में 100 मीटर में कटाव रोधी कार्य ईसी बैग व जियो बैग से अप्रोन कार्य किया गया है. वहीं टीले के पश्चिम अप स्ट्रीम में एक किलो मीटर में जियो बैग ,स्लोप वर्क एवं पार्कों पाइन कार्य 4 करोड़ 86 लाख की लागत से आस्था इन्फ्राबिल्ट प्राइवेट लिमिटेड़ के द्वारा कराया गया है. वहीं संवेदक के द्वारा कराए गये कार्य का निरीक्षण करने के बाद डीएम संतुष्ट नजर आये.गुवारीडीह में कार्य 20 फरवरी से […]

गुवारीडीह टीले के पास  पांच सौ मीटर में युद्धस्तर पर चल रहा कटाव निरोधी कार्य ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- जयरामपुर के गुवारीडीह कोसी किनारे स्थित गुवारीडीह टीला अपने दामन में हजारों साल पहले का पुरातात्विक अवशेष समेटे हुये हैं।टीले को कोसी कटाव से बचाने को लेकर बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल नवगछिया के द्वारा 500 मीटर में युद्धस्तर पर कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है।इस कटाव निरोधी कार्य के संवेदक किशोर कुमार है। वही कटाव निरोधी काम करवा रहे संवेदक  पिंटू चौधरी ने बताया कार्य पांच करोड़ की लागत से गैबियन,एनसी और जियो बैग  से काम हो रहा है.यहां दिनरात 300 मजदूरों के द्वारा काम किया जा रहा है.मंगलवार को विभाग के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार एवं एसडीओ धीरेन्द्र कुमार ने भी कटावरोधी कार्य का जायजा लिया और बताया की  कटावनिरोधी कार्य थोड़ा विलंब से शुरू हुआ है.लेकिन […]

बिहपुर : गुवारीडीह पुरातात्विक स्थल पर कोसी का भीषण कटाव ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

पांच करोड़ 46 लाख से हुआ था कटाव रोधी कार्य मुख्यमंत्री कर चुके हैं स्थल का सर्वेक्षण मंडरा रहा अस्तित्व के समाप्ति का खतरा बिहपुर- प्रखंड जयरामपुर के गुवारीडीह बहियार में पुरातात्विक स्थल गुवारीडीह टिल्हे के लेकर जहाँ बिहार सरकार के द्वारा संरक्षण की घोषणा की गई वही दूसरी ओर टील्हे के पास कोसी की जलस्तर में वृद्धि होने के कारण पश्चिम दिशा में भीषण कटाव प्रारंभ हो गया । गुरुवार को अभिनाश चौधरी, पैक्स अध्यक्ष विकास कुमार,टोनी कुमार,देवराज तिवारी ,विपिन ,शुभम कुमार, महेश कुमार, विनोद कुमार, व राजीव साह ने बताया की गुवारीडीह टिल्हे का अस्तित्व कोसी कटाव के कारण खतरे में पड़ गया हैं । कोसी के पानी का अत्यधिक दबाव के कारण टिल्हे के पश्चिम दिशा से […]