Tag Archives: guwaridih behad rahasyapurn

नवगछिया : किदवंतियों में गुवारीडीह बेहद रहस्यमय, इलाके में कई तरह की कहानी प्रचलित || GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 020

नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर गांव स्थित कोसी तटीय गुवारीडीह का टीला बेदह रहस्यमय है. आज भी दादी नानी की कहानियों में गुवारीडीह जीवंत है. कहानी कई तरह की है और चौकाने वाली भी. सच या फसाना कहना मुश्किल लेकिन, रहस्य तो है. क्या कारण है कि वर्षों से गुवारीडीह का टीला खेतों के मध्य में घनघोर जंगलों से भरा पड़ा है. लोग तो इस टीले को महाभारत कालीन कहते हैं और यह भी कहा जाता है कि श्रापित अश्वस्थामा यहां रहा करता था. कुछ कितवंतियां दैत्यों के साथ जुड़ी हुई हैं. लोग बताते हैं कि एक समय था कि जब मां अपने शरारती बच्चों को डराती थी तो कहती थीं सो जाओ नहीं तो गुवारीडीह से राक्षस आ […]