Tag Archives: guwaridih me

बिहपुर : गुवारीडीह में बहने लगी कोसी नदी की नई धारा, नदी की धार मुरौत के पास था बंद ||GS NEWS

जयरामपुर गुवारीडीहबिहपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को जयरामपुर के गुवारीडीह में मिले पुरातात्विक अवशेष स्थल गुवारीडीह टिल्हे को कोशी कटाव से बचाने के लिए बनाए गये कोसी की नई धारा बहने लगी. कोसी ने अपने आप अपना रास्ता बना लिया. ज्ञात हो की कोसी की वर्तमान धारा को पुराने धारा में परिवर्तन के लिये बनाये गये पायलट चैनल जो बैनाडीह मुरौत में नई धार बंद थी. वही एसडीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया की कोसी नदी की नई धार जो मुरौत के पास बंद था. कोसी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही नई धारा बहने लगी हैं. कोसी की नई धार के बहने से इलाके के लोगों में हर्ष का माहौल हैं. अब जयरामपुर से लेकर भवनपुरा खरीक तक दर्जनों गांव कोसी के […]

नवगछिया : गुवारीडीह में चल रहे पायलेट चैनल कार्य स्थल पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त ||GS NEWS

जयरामपुर गुवारीडीहDESK 040

नवगछिया : गुवारीडीह को बचाने के लिए कोसी की धारा मोड़ने हेतु चल रहे पायलट चैनल कार्य में बाधा ना हो इसको लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार के द्वारा वहां पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही वहां पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किए जाने का अनुरोध एसपी नवगछिया से किया है. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पंचायत तकनीकी सहायक पदाधिकारी बिलपुर शिवनारायण साह को कार्यस्थल पर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है. मालूम हो कि गुवारीडीह को बचाने के लिए कोसी नदी की धारा को मोड़ने हेतु किए जा रहे पैलेट चैनल का कार्य फुलौत के कुछ ग्रामीणों द्वारा बाधित किया जा रहा था. इस संदर्भ में बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र ने नवगछिया अनुमंडल […]

बिहपुर के गुवारीडीह में मिला ऐतिहासिक कुएं का अवशेष ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नवगछिया – बिहपुर प्रखंड जयरामपुर गांव के गुवारीडीह में पुरावशेषों के मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को ग्रामीण युवक अविनाश कुमार चौधरी के नेतृत्व में चलाए गए सर्च अभियान में कोसी नदी के गर्भ में समा चुके हजारों वर्ष पुराने कुएं का अवशेष मिला है. जानकारी मिली है कि उक्त कुआं 20 वर्ष पहले गुवारीडीह में लोगों के उपयोग में था लेकिन कालांतर में यह कुआं कोसी कटाव में विलीन हो गया था. ग्रामीण बताते हैं कि उक्त कुआं किसने बनवाया था यह किसी को पता नहीं था. फिलहाल यह कुआं के अवशेष के उपर करीब एक फीट पानी प्रवाहित हो रहा है. कुएं के अवशेष के अलावा शनिवार को चलाये गए सर्च अभियान में मिट्टी से बने सैकड़ों […]

बिहपुर : गुवारीडीह में थाना खोलने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिले जयरामपुर के ग्रामीण ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नवगछिया – बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर गांव के ऐतिहासिक गुवारीडीह में पुरातात्विक अवशेषों की खोज में लगे ग्रामीणों ने अविनाश कुमार चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी भागलपुर से उनके कार्यालय में मिलकर गुवारीडीह में थाना खोलने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया है कि जिलाधिकारी ने उन लोगों को सकारात्मक आश्वासन दिया है. आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री गुवारीडीह पुरातात्विक अवशेषों को देखने के लिए आए थे. इसी क्रम में ग्रामीणों ने अपराधियों द्वारा मांगी जा रही रंगदारी की बात से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया था. जिस पर मुख्यमंत्री ने गुवारीडीह ने तत्काल सुरक्षा व्यवस्था किए जाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया था और गुवारीडीह में थाना खोलने की भी […]