Tag Archives: Gyan vatika vidhyalaya me

Noimg

ज्ञान वाटिका विद्यालय में केक काटकर मना शिक्षक दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत सिंघिया मकन्दपुर ग्राम स्थित ज्ञान वाटिका विद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर को खास बनाने के लिए वरिष्ठ कक्षाओं, विशेषकर अष्टम् और नवम् के छात्रों को विद्यालय की कमान सौंपी गई। कक्षा नवम् के भीष्म राज को प्राचार्य और सौरभ को उप प्राचार्य की भूमिका में देखा गया, जबकि मोहित शिक्षक प्रतिनिधि का दायित्व निभाते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान कक्षा अष्टम् और नवम् के सभी छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं की जिम्मेदारियों का बेहतरीन ढंग से निर्वहन किया। कोई अंग्रेजी ग्रामर के गूढ़ नियम सिखाने में जुटा था, तो कोई गणित के भिन्न के सवालों को समझा रहा था। वहीं, कक्षा अष्टम् की छात्राएँ स्नेहा, चाहत, और पलक ने नन्हे बच्चों […]

नवगछिया: ज्ञान वाटिका विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर मनाया गया रंग-बिरंगा समारोह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के सिंघिया मकन्दपुर स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विविध रंग-बिरंगे कार्यक्रम आयोजित किए गए। कक्षा आठवीं और नवीं के छात्रों ने शानदार परेड प्रस्तुत की, जिसके बाद चेयरपर्सन श्री हेमनारायण झा ने झंडोत्तोलन किया। राष्ट्रगान और झंडा गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधान सह प्रबंधक राजेश कुमार झा ने बच्चों के साथ फीता काटकर की। कार्यक्रम में नन्ही छात्राओं ने “रेन-रेन गो अवे” पर शानदार प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, 26/11 की मुंबई ब्लास्ट और अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमलों के दृश्य भी जीवंत रूप में प्रस्तुत किए गए। कक्षा आठवीं और नवीं की छात्राओं ने मां भवानी जैसे देशभक्ति गीतों से भक्तिभाव का प्रसार किया, जबकि कक्षा तृतीय के निखिल ने […]

Noimg

ज्ञान वाटिका विद्यालय में भक्तिभाव से हो रहा मां शारदे की पूजा अर्चना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : सूबे के चर्चित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में बौंसी गुरुधाम के पंडित ब्रजेश बाबा ने माता शारदा की प्राण प्रतिष्ठा करायी। उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं भक्तिपूर्ण माहौल में दिखे। सबों ने सरस्वती स्तोत्र, वैदिक मंत्र और सरस्वती वंदना गीत सह आरती गाया। विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में जिस प्रकार सरकारों द्वारा सरस्वती पूजा की छुट्टी में कटौती किया जा रहा है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जब शिक्षा में संस्कार ही नहीं रहेगा तो आनेवाली पीढ़ी कैसी होगी? उन्हौंने कहा कि सरस्वती पूजा समर्पण,श्रद्धा और भक्ति का महापर्व है जो सभी विद्यार्थियों को विद्या की अधिष्ठात्री देवी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है। वही […]

Noimg

ज्ञान वाटिका विद्यालय में गुरु पूजन का हुआ आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत ज्ञान वाटिका विद्यालय में गुरु पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर तोताद्रि मठ के पीठाधीश्वर स्वामी अनंताचार्य जी एवं उनके परमात्मीय शिष्य सह श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के संस्थापक स्वामी आगमानंद जी महाराज का पदार्पण हुआ। प्रथम चरण में गुरु पूजन हुआ। तत्पश्चात स्वामी जी का स्ववचन हुआ। उनोहनें अपने संबोधन में सभी छात्र-छात्राओं को गुरु चरणों में सदैव प्रीति रखने का आवाह्न किया। इस दौरान उन्हौंने प्रभु श्री राम के बाल्यकाल में विद्या अध्ययन के बारे में सभी विद्यार्थियों को बताया। साथ ही ‘प्रातकाल उठि के रघुनाथा, मातु पिता गुरु नावहिं माथा’ जैसे राम चरित मानस की चौपाई बच्चों को याद कर प्रतिदिन पढ़ने को कहा। उन्हौंने आगे कहा कि गुरु- सेवा से आयु, […]