Tag Archives: gyan vatika

Noimg

ज्ञान वाटिका के छात्र-छात्राओं ने बनाया अनोखे व असान तरीके से मिट्टी के दीये और मनोरम रंगोली || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के ज्ञान वाटिका में हुआ रंगोली व दीया बनाओ प्रतियोगिता नवगछिया : सूबे के प्रतिष्ठित आवासीय सह दिवसीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मकन्दपुर ,गोपालपुर, (नवगछिया) में नयी शिक्षा पद्धति,2020 के तहत छात्र-छात्राओं में सृजनात्मकता एवं कौशल विकास हेतु चिकनी मिट्टी की सहायता से अनेक डिजाइन के सुंदर दीयों का निर्माण विभिन्न कक्षाओं के शिल्प कला में रुचि लेनें वाले बच्चों ने प्रस्तुत किया । उपर्युक्त कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया जिसमें कक्षा सप्तम् की स्नेहा प्रकाश और चाहत कुमारी ने बेहतरीन रंगोली बनायी। कक्षा सप्तम् के ही दीपांशु ने गणेश भगवान की सुंदर प्रतिमा बनाये। कक्षा पंचम के करण ने पंचमुखी दीया बनाया तो कक्षा अष्टम की शालिनी ने धूप दीया बनाया। इसी प्रकार छोटे-छोटे […]

नवोदय विद्यालय की परीक्षा में आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय का शानदार परिणाम, 8 बच्चों ने लहराया परचम || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरशिक्षाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मकंदपुर का नवोदय परीक्षा 2022 में शानदार परिणाम रहा. विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि विद्यालय प्रतिवर्ष नवोदय,नेतरहाट, सैनिक स्कूल इत्यादि की परीक्षा में शानदार परिणाम देता रहा है । इस बार नवोदय 2022 में भी शानदार परिणाम रहा । सफल छात्र-छात्राओं में अभिमन्यु राज पिता सत्यजीत कुमार सुबोध, श्रेया कुमारी पिता उमाकांत सिंह, तानिया सिन्हा पिता सुनील कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पिता श्रवण कुमार, राजीव रंजन पिता विजय पासवान, नीरज कुमार पिता अशोक सिंह, हर्ष कुमार दिनेश पोद्दार एवं पीहू पाखी निशी रंजन ठाकुर है । वही परिणाम के बाद विद्यालय के प्रेसिडेंट हेम नारायण झा संरक्षक निलेश कुमार झा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी सफल […]

ज्ञान वाटिका विद्यालय के छात्र छात्राओं नें सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 में लहराया सफलता का परचम || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मुकंदपुर नवगछिया के छात्र एवं छात्राओं ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 में सफलता हासिल किया है ज्ञात हो कि परीक्षा 300 अंकों की ली गई थी जिसमें विद्यालय के अभिमन्यु राज ने 258 पीहू पाखी ने 241 रितेश ने 221 राजीव ने 210 श्रीजल राज ने 203 निलेश भारती ने 202 प्रत्यय जीत राज ने. 150 अभिजीत राज ने 144 आराध्या ने 125 अंशु नें 150 कोमल ने 180 मोहम्मद महताब आलम ने 127 अंक प्राप्त किया है अब सफल छात्र-छात्राओं का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा वही परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार झा प्रबंधक निलेश कुमार झा सहित विद्यालय के […]