Tag Archives: Gyani Das Tola

Noimg

ज्ञानीदास टोला के समीप गंगा नदी में भीषण भीषण कटाव शुरू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा ओपी के तीनटंगा दियारा ज्ञानीदास टोला में गंगा नदी में भीषण कटाव हो रहा है. 15 करोड़ रुपये के हुए बोल्डर पिचिंग का कार्य कटकर नदी में समा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की रात से भीषण कटाव हो रहा है. बोल्डर पिचिंग के चार कैरेट पत्थर कट कर नदी में समा गया है. ग्रामीण बिनोद मंडल ने बताया कटाव निरोधी कार्य बोल्डर पिचिंग के डाउन स्टीम में गंगा नदी का भीषण कटाव जारी है. लगभग 30 मीटर कटाव हुआ हैं. कटाव से ग्रामीण सहमे हैं. ग्रामीणों ने कटाव की जानकारी जल संसाधन विभाग के अभियंता को दी. गंगा नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद कटाव होना शुरू हुआ है. गंगा नदी के भीषण […]

Noimg

ज्ञानी दास टोला के विस्थापित महादलित (मलिक) परिवार के सदस्यों ने डीएम से कहा-हो बाबू हमरा सब कैय घोर (घर) दैय ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – हो बाबू हो हमरा सब के घर द्वार आरु जमीन सब गंगा जी में कटी गैलय हमें सब बाल बचचा लैय के किनारा में रहैैय छियै. उपरोक्त बातें भागलपुर के जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को ज्ञानीदास टोला में कटाव निरोधक कार्य के निरीक्षण के दौरान गंगा के कटाव से विस्थापित ग्रामीण व महादलित टोला के लोगों ने कहा. ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों के पास न तो घर है ना तो जमीन है. हम लोग अब बिना घर के यहां कैसे रह पायेंगे. जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को. विस्थापित लोगों की सूची तैयार कर तत्काल उसे जमीन उपलब्ध कराकर बसाने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने ग्रामीणों की बात को सुनते हुए […]

ज्ञानीदास टोला पहुंचे भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, कहा – 250 परिवार हो गए बेघर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

सरकार ने नहीं ली सुध, करेंगे बड़ा आंदोलन नवगछिया – रंगरा के ज्ञानीदास टोला में चल रहे कटाव का जायजा भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने लिया है. उन्होंने इस क्रम में चल रहे कटाव का जायजा लिया और बेघर हुए पीड़ित परिवार से भी मिले. श्री मंडल ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि करीब 250 परिवार बेघर हो गए हैं लेकिन सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का मुआवजा या पुनर्वास की दिशा में. किसी भी प्रकार से पहल नहीं किया गया. ज्यादातर परिवार महादलित और अतिपिछड़ा वर्ग से हैं. यह राज्य सरकार इस तरह के समाज की हितैषी नहीं है. इस बात का यह प्रमाण है. विनोद मंडल ने कहा कि सरकार और प्रशासन […]

ज्ञानी दास टोला में हो रहे हैं कटाव के मद्देनजर तीनटंगा दियारा के ग्रामीणों ने की बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

-प्रशासनिक उपेक्षा देख कटाव को रोकने के लिए ग्रामीण खुद उठाएंगे कदम स्थानीय प्रशासन के रवैये के विरुद्ध एनएच 31 सड़क मार्ग को करेंगे जाम नवगछिया – रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला में पिछले 6 महीने से हो रहे भीषण कटाव को लेकर सोमवार को तिनटंगा दियारा (उत्तर) एवं तीन टंगा दियारा (दक्षिण) दोनों पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा एकजुट होकर संत विनोबा उच्च विद्यालय तीन टंगा दियारा के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा किए जा रहे उपेक्षा को लेकर काफी रोष व्यक्त किया. सर्वसम्मति से बैठक में 5 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया. ग्रामीणों के द्वारा प्रस्ताव में निर्णय लिया गया […]

ज्ञानीदास टोला बिंदटोली में गंगा नदी का भीषण कटाव, एक दर्जन से अधिक लोगों का घर नदी में विलीन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानीदास टोला बिनटोली में गंगा नदी का भीषण कटवा एक दर्जन से अधिक लोगों का घर नदी में विलीन हो गया। बताया गया कि देव शरण दास, मणिकांत, बुद्धन मंडल, सुदाम दास, अशोक मंडल, मनोज मंडल, हरेराम मंडल, मिट्ठु मंडल, मुकेश मंडल, बबलू दास, गंगा दास, वकील हरिजन, सोने लाल हरिजन, विदेंश्वरी हरिजन, रामदेव हरिजन, दिनेश हरिजन, सुखदेव हरिजन, पीलो हरिजन, फरीद आलम, बाबूलाल मंडल का घर कटकर नदी में विलीन हो चुका हैं। सभी विस्थापित परिवार समान व बच्चों के साथ सुरक्षित जगह पर पलायन कर रहे हैं। कटाव पीड़ित जवाहर मंडल का कहना हैं कि हम लोग दो महिना से कटाव से परेशान हैं। हम लोगों का घर नदी के कटाव की भेंट चढ़ […]