Tag Archives: Gyani Das Tola me

ज्ञानीदास टोला में ढाई करोड़ से किया हुआ बोल्डर पिचिंग का कार्य ध्वस्त होने के कगार पर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में ढाई करोड़ से किया हुआ बोल्डर पिचिंग का कार्य ध्वस्त होने के कगार पर है. बोल्डर पिचिंग लगभग 50 फीट धस गया है. इससे गांव के लोगों में हड़कंप है. ज्ञानीदास टोला गांव को बचाने के लिए बोल्डर पिचिंग के छह सौ मीटर में ढाई करोड़ रूपये मरम्मती कार्य हुआ था. कार्य काफी घटिया हुआ था. गांव के लोगों कटाव निरोधी कार्य का विरोध भी किया था. किंतु संवेदक व ठेकेदार के मिलीभगत से सराकरी रूपये की लूट हुई थी. ग्रामीण मनोज मंडल शंभु मंडल कहते हैं कि यदि गुणवत्ता पूर्ण कार्य होता तो बोल्डर पिचिंग नहीं कटता. जल संसाधन विभाग के अभियंता ने काफी घटिया कार्य करवाया हैं. जिसके चलते ढाई […]

ज्ञानीदास टोला में एक कुएं में फंसे शाही का वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा के ज्ञानीदास टोला में एक कुएं में फंसे शाही का वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ज्ञानीदास टोला पहुंची थी. जानकारी दी गयी है कि शादी का चिकित्सकीय परीक्षण करने के बाद वन विभाग द्वारा सुंदरवन अस्पताल भेज दिया गया. वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह ने कहा कि इस इलाके के लिये शाही दुर्लभ होते जा रहे हैं. यह जानवर काफी फुर्तीला होता है और इसके शरीर में लगभग 30 हजार कांटे होते हैं. एक जब खतरा महसूस करता है तो एक साथ कई कांटों से दुश्मन पर प्रहार करता है. इस तरह के जानवरों का यहां के अभ्यारण में देखा जाना पर्यावरण के लिये अच्छी […]

ज्ञानीदास टोला में कटाव के मुद्दे पर 21 को धरना देंगे भाजपा जिलाध्यक्ष || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – ज्ञानीदास टोला में कटाव, विस्थापन और पुनर्वास के मुद्दे भाजपा ने 21 अक्तूबर को आंदोलन करने का निर्णय लिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने उक्त आशय की सूचना पदाधिकारियों को दी है. जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि ज्ञानीदास में लगभग 250 घर कटा है. सभी महादलित अत्यंत पिछड़ा, अल्पसंख्यक परिवार है. परन्तु अब तक सरकारी सुविधा नदारद है. कटाव पिडितो को दाने दाने का मोहताज होना पड़ रहा है. सभी कटाव पिड़ितों को 15 दिनों के अन्दर जमीन (भूमि) उपलब्ध कराने, सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, तत्काल सभी को समुचित भोजन सामग्री, बर्त्तान, टेंट, पानी बिजली आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराने, कटाव को रोकने हेतु विभागिय स्तर से समुचित कारवाई हो. […]

ज्ञानी दास टोला में कटाव जारी, महंथ बाबा का विशाल वृक्ष नदी में समाया ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – गंगा नदी में ज्ञानी दास टोला में कटाव लगातार कटाव जारी है. मंगलवार की दोपहर को महंथ बाबा का विशाल वृक्ष कटाव की भेंट चढ गया. सोमावार को बजरंग बली का मंदिर व तीन लोगों के घर गंगा नदी में समा गये थे. कटाव इतना तेज है कि लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. ग्रामीण अधिक लाल मंडल, नरेश, तिलो दास, सुनील दास, बिसेनी महतो वगैरह ने बताया कि गंगा नदी अब हमलोगों के घर के पास पहुंच गई है. हमलोग अब अपने -अपने घरों को खाली कर समानों को सुरक्षित अपने रिश्तेदारों के यहाँ पहुँचाने लगे हैं. जल संसाधन विभाग द्वारा वहाँ फ्लड फायटिंग कार्य करवाया जा रहा है. DESK 04