December 27, 2024
ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय नवगछिया के बच्चों ने मंदार हिल एवं उड़नी डौम का किया परिभ्रमण ||GS NEWS
कदवानवगछियाबिहारDESK 04 Bनवगछिया : ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय नवगछिया के बच्चों ने मंदार हिल एवं उड़नी डौम का परिभ्रमण किया. विद्यालय प्रधान अनंत कुमार ने बताया कि मार्गदर्शन मंडली के देखरेख में बच्चे परिभ्रमण में उत्साहित दिखे. बच्चों ने मंदार पर्वत के पौराणिक महत्व को जाना. सभी बच्चों को विद्यालय के निर्देशक धरमलाल ने मंदार हिल का इतिहास बताया. सहायक शिक्षक नवीन कुमार, नीतीश कुमार, अखिलेश कुमार, स्वीटी, दीपा कुमारी, हीरा कुमारी एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद थे. DESK 04 B