Tag Archives: haiwa ne

Noimg

हाइवा ने टोटो को मारी ठोकर,बाल बाल बचा चालक व यात्री ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 स्थित संतोष धर्मकांटा के पास सड़क किनारे खड़ी BR 10 SV 3529 नंबर की टोटो गाड़ी में पीछे से JH 16G 6532 नंबर की हाइवा ट्रक ने कड़ी ठोकर दे मारी। इस दुर्घटना से जहां टोटो का चालक और उस पर सवार हो रहे यात्री बाल बाल बच गए। वहीं टोटो क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे लेकर हाइवा चालक और टोटो चालक के बीच काफी देर तक कहासुनी चलती रही। इसी बीच पुलिस के पहुंचने का आभास होते ही हाइवा चालक कहीं छिप गया। साथ ही टोटो वाले को भी भगा दिया गया। वहीं गश्त कर रही पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया। जहां हाइवा एनएच 31 स्थित बैंक ऑफ […]

Noimg

हाइवा ने दो किसानों को रौंदा, मौके पर मौत; फोरलेन पर मकई सुखाने के दौरान हुआ हादसा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

पुलिस ने हाईवा शहीत आरोपी चालक को किया गिरफ्तार भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड में दर्दनाक हादसा हो गया तेज रफ्तार हाइवा ने दो किसानों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नवगछिया प्रखंड के कदवा ओपी के प्रतापनगर फोरलेन पर हादसा हुआ। मकई सुखाने के दौरान हाइवा ने दो किसानों को रौंदा। हादसे में प्रताप नगर निवासी सुखदेव राय के पुत्र मातोराय 55 साल गोपाल सिंह की मौत हो गई। मृतक गोपाल सिंह अपने फूफा उमेश सिंह के पास बचपन से रहते थे। बताया जा रहा है कि मातोराय फोरलेन पर सूखे मकई को बोरे को सुई से सी रहे थे। उन्हीं के बगल में गोपाल सिंह बैठकर उससे बात कर […]

अनियंत्रित हाइवा ने कार और ऑटो में मारा जबरदस्त धक्का, दो की मौत, पांच घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया – बाबा बिशुराउत सेतु पथ पर मधेपुरा और भागलपुर जिले की सीमा पर खलीफा टोला के पास गुरुवार को देर शाम मधेपुरा की ओर जा रहे एक अज्ञात हाइवा द्वारा एक कार और एक ऑटो में जबरदस्त धक्का मार दिये जाने के बाद ऑटो पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि कुल पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में पूर्णियां जिले के मोहनपुर निवासी 45 वर्षीय सुबोध सिंह और कटिहार जिले के कुर्सेला निवासी बसंत साह है. सभी घायलों में मृतक सुबोध सिंह की पत्नी शबनम देवी, मधेपुरा के चौसा निवासी कार सवार अमित कुमार, मोहनपुर पश्चिम टोला निवासी अजय राय, रंगरा के मुरली निवासी रंजीत कुमार, दिलखुश कुमार है. पांचों घायलों का प्राथमिक इलाज […]