January 30, 2023
हजरत गूम्माशाह रहमतूल्ला अलैह का धूमधाम से मना सलाना उर्स || GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर। प्रखंड के हरिओ गांव के समीप एनएच 106 सड़क के पूरब की ओर स्थित हज़रत दाता खुदाबक्श उर्फ गूम्माशाह अलैह हीरहमा का 130 वां सलाना उर्स -ए -मुक्कदस रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर मजार परिसर के पास शानदार जलसे का आयोजन किया गया। जिसका संचालन मोहम्मद मोइन साह , मोहम्मद अबुल साह मास्टर अयूब शाह , मो.इरफान आलम,सोहराब बाबू ने किया। इस मौके पर सबों ने मिलकर खुदाबक्श उर्फ गुम्माशाह के मजार पर हाजिरी देकर आपसी भाईचारे का सबूत देते हुये देश में अमन चैन व शांति का दुआ मांगा। गुम्मा साह का ये मजार लोगों को कौमी एकता का संदेश देता है। आपस में मिलजुल कर रहें एवं गरीबों,असहाय, विकलांग का मदद करें। खुदा आपकी […]