January 19, 2025
हजरत दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैय उर्स इंतेजामिया कमेटी की हुई बैठक ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 04 Bबिहपुर खानका ए मोहब्बतिया के गद्दीनशीं बाबू हजरत अली कोनैन खां फरीदी बने कमेटी के संयुक्त अध्यक्ष नवगछिया। बिहपूुर प्रखंड के हजरत दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैय उर्स इंतेजामिया कमेटी मिलकी कार्यालय में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता सदारत कमेटी के अध्यक्ष मो ईरफान आलम ने किया। बैठक में सर्व सम्मति से दो प्रस्ताव लिया गया, जिसका समर्थन उपस्थित लोगों ने किया।ज्ञात हो कि गत वर्ष कमेटी के अध्यक्ष मो अजमत अली का निधन हो गया था। जिसके बाद उक्त पद की जिम्मेदारी का निर्वहन मो ईरफान आलम कर रहे है। कमिटी के बेहतर संचालन के लिए बिहपुर खानका ए मोहब्बतिया के गद्दीनशीं बाबू हजरत अली कोनैन खां फरीदी को कमेटी का संयुक्त अध्यक्ष मनोनीत किया गया। […]