March 28, 2025
हमले से आहत युवक ने नवगछिया एसपी से लगाई न्याय की गुहार, कार्रवाई नहीं होने पर आ”त्मदाह की चेतावनी ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया के गोपालपुर गंगा क्षेत्र के सैदपुर निवासी पीयूष झा और उनके भाई शिवाशीष झा ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीयूष झा ने आवेदन में बताया कि 25 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से मायागंज अस्पताल में भर्ती घायल भाई शिवाशीष झा को देखने जा रहा था। इसी दौरान मालपुर और मकंदपुर के बीच पीछे से स्कूटी सवार नीलेश झा और रुपेश झा ने ओवरटेक कर घातक हथियार से हमला कर दिया। वार पीयूष के सिर की बजाय दाहिने हाथ की कोहनी के ऊपर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अत्यधिक खून बहने के कारण वह बेहोश हो गया, जिसके बाद पत्नी ने किसी तरह मायागंज अस्पताल में […]