July 20, 2024
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, दो मासूम सहित तीन घायल || GS NEWS
घटनादुखदभागलपुरसड़क दुर्घटनाAMBAभागलपुर-हसडीहा मुख्य सड़क पर मखना गांव के पास शुक्रवार शाम करीब चार बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दो बच्चों सहित चार-पांच लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक तेज गति से आ रहे पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी। मृतका की पहचान खरीक थाना क्षेत्र के अठगांव निवासी मो आशिक की पत्नी बीबी मुनिया (45 वर्ष) के रूप में की गई है। घायलों में मृतका के पुत्र कुर्बान (6 वर्ष), बीबी रूमाला (25 वर्ष) और उसकी बेटी आफरीन खातुन (3 वर्ष) शामिल हैं। यह सभी लोग ऑटो से मुश्तफापुर कमालचक से अपने घर अठगांव जा रहे थे। घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो […]