Tag Archives: har har mahadev

Noimg

हर हर महादेव व केंसरीया रंग से पटा अजगैविनाथ धाम बाजार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

उडीसा, राजस्थान, सहित अन्य जगहों के कांवरिया अजगैविनाथ धाम से जल लेकर बैधनाथ के लिए हुए रवाना चार जुलाई से श्रावणी मेला उदघाटन से होगा आगाज, कांवरियों का जत्था आना शुरू भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में चार जुलाई से श्रावणी मेला का आगाज होना है| वही अजगैविनाथ धाम में उड़ीसा, राजस्थान, सहित अन्य जगहों के शिव भक्त गंगा स्नान करने पहुंचे| वही उडीसा एंव राजस्थान के खासकर कांवरिया अजगैविनाथ धाम पहुंचकर बाबा भोलेनाथ के नारों के साथ पहले सोना, चांदी की दुकान पहुंचकर पहले सोने की खरिदारी करते हुए कारीगरों के द्वारा बाबा नगरी के निशान के रूप में बनवाकर पहले पहनते है तब फिर अजगैविनाथ गंगा घाट में गंगा स्नान कर पुजा पाठ करते हुए पैदल बाबा धाम […]

हर हर महादेव के नारों से गूंज रहा शिवालय, श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर शिवभक्तों का लगा तांता ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

सिल्क सिटी भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट भागलपुर। श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को लेकर भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी शिवालयों में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बूढ़ानाथ मंदिर ,भूतनाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, मनसकामना नाथ मंदिर, गोनूधाम के अलावे सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का जलाभिषेक करने के लिए तांता सा लगा हुआ रहा। बताते चलें कि सभी शिवालयों को रंग रोगन कर ,फूल पत्तियों से सजाया गया है । शाम में महा आरती का कार्यक्रम भी किया जा रहा है। ऐसा मानना है कि भगवान शिव की पत्नी देवी सती ने जब अपने पिता के घर पर अपने पति शिव का अपमान होते देखा तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और राजा दक्ष […]

ब्रजलेश्वरधाम हर हर महादेब और बोल बम के जयकारों गूंजेगा , 14जुलाई से 8अगस्त तक सावन बहार महोत्सव का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच स्थित अंग प्रदेश का गौरव कहे जाने वाले बिहपुर के मड़वा गांव स्थित ब्रजलेश्वरनाथ धाम में 14जुलाई से हर -हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंजेगा।रविवार को कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ  बिहपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार और झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार  ने बैठक किया.इस दौरान सभी मुद्दों पर विचार विमर्श किया।मेले के दौरान पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,गोपाल चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,मुकेश झा ,विजय पांडे ,उमेश पांडे ,सोनू पांडे ,मनोहर पांडे आदि मौजूद दिखे.बता दें की  ब्रजलेश्वर नाथ महादेव को बड़का बाबा भी कहा जाता हैं । कोई भी शुभ कार्य करने से पहले लोग […]