October 29, 2022
हर मन्नत को पूरी करता है छठ व्रत || GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर – लोकआस्था का यह महापर्व लोगों की हर मन्नत को पूरी करता है.लोग परिवारिक सुख- समृद्धि तथा मनोवांछित फल व संतानप्राप्ति को लेकर यह व्रत पूरी नेम निष्ठा से करते है. मनोवांछित फल प्राप्ति पर व्रती महिला व पुरुष द्वारा नदी , तलाब व पोखर के पानी में खड़े होकर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया जाता है ।बांस के बने सूप व डलिया में सेव , केला , नारियल , नीम्बू आदि पकवान रखकर भगवान सूर्य को चढ़ाया जाता है। इस पर्व के विषय में ऐसी मान्यता है की जो भी षष्ठि माता व सूर्यदेव से जो मांगा जाता है। इस दिन सभी की मन्नत पूरी होती है. इस अवसर पर मुराद पूरी होने पर श्रद्धालु भक्त सूर्यदेव […]