Tag Archives: harindanand ji mahraj

कालखंड के प्रथम शिव शिष्य हरिन्द्रानंद जी नहीं रहे, ब्रह्म बेला में साहब ने किया महाप्रयाण || GS NEWS

निधनबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरBarun Kumar Babul0

अत्यंत दुख से बताना पड़ रहा है कि आज सुबह 3 बजे दिनांक -04/09/2022 को शिव शिष्यता के जनक और शिव चर्चा के संस्थापक साहब श्री हरीन्द्रानंद जी ने अपना शरीर त्याग दिया है. साहब का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थल A-17,SEC-2,HEC, DHURWA,(पुरानी विधानसभा के पीछे, गेट नंबर -1) राँची में आज सुबह 11 बजे से संध्या 5 बजे तक लोगों के दर्शनार्थ रखा जायेगा, पुनः कल यानि 05/09/2022 को सुबह 6 बजे से 11 पूर्वाहन तक लोगों के दर्शनार्थ रखा जायेगा.🙏अर्चित आंनद,ज्येष्ठ पुत्र,साहब श्री हरीन्द्रानंद जी,राँची झारखण्ड. Barun Kumar Babul

आईसीयू में भर्ती हैं काल खंड के प्रथम शिव शिष्य हरिन्द्रानंद जी महाराज

बिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरBarun Kumar Babul0

शिव शिष्यों में शोक आज साहब का स्वास्थ्य स्थिर है, कल इंजीयोग्राफी हुई है जिसमे सीने में ब्लॉकज है. साहब श्री को Heart attack आया है जिसका इलाज चल रहा है,चिकित्सकों के अनुसार साहब को बायपास सर्जरी या एंजियोप्लास्टि करना पड़ेगा, डॉक्टर्स की निगरानी में वो ICU में है, डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार आगे की चिकित्सा चलेगी. स्थिति चिन्ताजनक परन्तु नियंत्रण में है, हमलोग साहब श्री की और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए अगर डॉक्टर्स अनुमति देते हैं तो कहीं भी लें जाने को तैयार हैं। Barun Kumar Babul