March 6, 2025
हरिओ पंचायत के गोविंदपुर मुसहरी और कहारपुर का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क के लिए पीपा पुल निर्माण की मांग ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया। बुधवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने सदन के माध्यम से बिहपुर प्रखंड अंतर्गत हरिओ पंचायत के कोसी पार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र गोविंदपुर मुसहरी और कहारपुर गांव का मुख्यालय से सीधे संपर्क के लिए कोसी नदी त्रिमुहान घाट पर पीपापुल निर्माण की मांग राज्य सरकार से की। विधायक ने कहा कि क्षेत्र वासियों से जितने भी वादे किए हैं वे सभी वादों को पूर्ण करने का सपना पूरा करेंगे। जिससे बिहपुर विधानसभा की जनता को हर प्रकार की सुविधा मुहैया होता रहे। DESK2025