April 25, 2025
हरियो त्रिमुहान कोसी घाट पर स्नान करने के दौरान दो किशोर की डूबने से मौत ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025दो किशोर किसी तरह तैरकर नदी से निकला एक शव बरामद दूसरा शव की तलाश जारी एक बाइक पर सवार होकर चारो दोस्त हरियो त्रिमुहान कोसी नदी गए थे स्नान करने नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियो, त्रिमुहान कोसी घाट पर गुरुवार की सुबह करीब 11:30 बजे स्नान करने के दौरान दो किशोर की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार झंडापुर पश्चिम पंचायत के चकप्यारे झंडापुर वार्ड संख्या 4 निवासी साकिब अंसारी पिता मो आलम अंसारी उर्फ बित्तु उम्र 15 वर्ष, मो साकिर पिता मो कयूम उम्र 16 वर्ष, आफताब मंसूरी पिता रुस्तम मंसूरी उम्र 16 वर्ष और जैद मंसूरी पिता जुबैर मंसूरी उम्र 13 वर्ष चारो दोस्त एक बाइक पर सवार होकर हरियो […]