September 22, 2022
हंसाने वाले रुला गए कॉमेडियन किंग राजू श्रीवास्तव थम गई प्रशंसको कि हंसी ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया:- मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया उन्होंने AIIMS में अंतिम सांस ली कानपुर के रहने वाले राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था और वो गजोधर भैया के नाम से पर्दे पर मशहूर थे. उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को हुआ था.राजू श्रीवास्तव को असली पहचान कॉमेडी रिएलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिली थी। इस शो में राजू ने एक काल्पनिक किरदार गजोधर बनकर खूब दर्शकों का मनोरंजन किया था। इसी टीवी सीरीज के अलावा फिल्मों में अलग पहचान बनाई प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर देशवासियों सहित उनके शुभचिंतक सुचना पाकर स्तबध रह गया एंव भावपूर्ण नमन कियाइस अवसर पर श्री सद्गुरु […]