Tag Archives: Hathiyar ke

हथियार के साथ घर में घुसकर मारपीट एवं लूटपाट करने को लेकर कौशिकीपुर सहौरा पंचायत के सरपंच ने रंगरा थाने में दिया आवेदन  ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

  हथियार के साथ घर में घुसकर मारपीट एवं लूटपाट करने को लेकर कौशिकीपुर सहौरा पंचायत के सरपंच लक्ष्मीदेवी ने रंगरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थाने में दिए अपने आवेदन में लक्ष्मी देवी ने बताया है कि आज दोपहर को हथियार से लैस लगभग 10 लोग भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मेरे घर में अचानक घुस गए और मेरे एवं मेरे बहू के साथ  मारपीट करने लगे. साथ ही मेरे हाथ से गोदरेज का चाबी छीन कर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए मूल्य के सोने के चेन एवं 25 हजार नगद निकाल लिया. जाते-जाते कहा कि ज्यादा सरपंची मत दिखाओ. अगर दोबारा आए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. वही दो लोग अपने को पुलिस बता […]