Tag Archives: Hathiyar satakar 50000 chhinne ka aarop

तुलसीपुर में बकरी व्यवसाई से हथियार सटाकर पचास हजार रुपए छीनने का आरोप || GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया के ख़रीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर के बकरी व्यवसाई भवेश कुमार ने खरीक थाना में आवेदन देकर हथियार दिखाकर ₹50000 छीनने का आरोप लगाया है. बकरी व्यवसाई का कहना है कि वह बकरी खरीदने के लिए ₹50000 लेकर फार्म हाउस गया. इसी बीच काला अपाचे पर तीन लड़का सवार होकर बगल से गुजरा. मैं जैसे ही फार्म हाउस के अंदर में घुसा सभी तीनों अपराधी फॉर्म हाउस के दरवाजा में धक्का देकर सभी अपराधी अंदर घुस गए और हथियार सटाकर ₹50000 छीन लिया. विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट किया. इस संदर्भ में पीड़ित व्यवसाई ने खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है जिसमें मनीष कुमार , गुनो यादव और एक अज्ञात नामजद किया है. […]