Tag Archives: Hathyar taskari ke

Noimg

हथियार तस्करी के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश, पूर्व सरपंच सहित सात लोग गिरफ्तार ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस ने हथियार तस्करी के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने हथियार माफिया सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी समेत जरायम धंधे से जुड़े सात लोगों को धर दबोचा है. जबकि हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है. बरामद हथियारों में पिस्टल तीन, देशी कट्टा पन्द्रह, जर्शी दो, 7.65एमएम का छत्तीस पीस गोली, ईन्सार्स राइफल की ग्यारह पीस गोली,एसएलआर राइफल की सात पीस गोली, 0.303 एमएम की पांच पीस गोली, अर्द्धनिर्मित पिस्टल बारह पीस, जर्सी का अर्द्धनिर्मित बैरल पचीस पीस, एक टाटा टाईगोर चार पहिया वाहन, एफ जेड मोटर साइकिल एक, नगद पचीस हजार रुपए, मोबाइल पांच पीस है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गोपालपुर थाने में एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को […]