Tag Archives: Hatya lut sahit

Noimg

हत्या,लूट सहित अन्य कांडों में वांछित इनामी कुख्यात को दबोचने पर पुलिसकर्मी पुरस्कृत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने हत्या ,लूट सहित अन्य कांडों में वांछित इनामी कुख्यात अपराधकर्मी अंकित कुंवर को दबोचने पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया है.अंकित पर हत्या ,लूट व 27 आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है.अंकित ने 15 फरवरी 2020 को सोनवर्षा निवासी किसान विनय कुंवर के पुत्र अमित कुंवर उर्फ निधु को गोली मारकर एवं कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दिया था। उसके बाद से वह फरार चल रहा था।वहीं दस दिसंबर को बिहपुर थानाध्यक्ष द्वारा एक देशी कट्टा ,एक जिंदा कारतूस व मोबाइल के साथ अंकित को सोनवर्षा दियारा से दबोच लिया गया.इस कारण एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मनोबल बनाए रखने के लिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह […]