Tag Archives: hatyakand aaropi girftar

Noimg

नीतीश रविदास हत्याकांड में मुख्य आरोपी कटिहार जिला से हुआ गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधDESK 1010

भागलपुर 4 फरवरी की संध्या करीब 07:00 बजे ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के ग्राम कमलचक के निवासी नीतीश रविदास को उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र उपेन्द्र रविदास पिता जगनारायण रविदास सा०-कमलचक थाना ईशीपुर बाराहाट जिला भागलपुर के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त विवेक कुमार एवं अज्ञात के विरूद्ध ईशीपुर बाराहाट थाना में केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्राथमिकी अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त विवेक कुमार को कटिहार जिला के कदवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त विवेक कुमार […]