Tag Archives: hatyakand sahit Anya mamalon mein girftari

सुल्तानगंज थाना पुलिस ने गोली कांड सहित अन्य मामलों में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधDESK 1010

भागलपुर, सुल्तानगंज थाना पुलिस ने गोली कांड सहित अन्य मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गांगापुर नासोपुर में बजरंगी राय को गोली मारकर घायल किया गया था। बजरंगी राय के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई, जो कांड संख्या 88/25 दिनांक 1/3/25 के तहत धारा 329(3), 126(2), 127(2), 115(2), 109, 352, 351(2), 3(5) एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं: इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर सुल्तानगंज थाना कांड संख्या 371/23, दिनांक 16/7/23, धारा 328/302/120B/34 IPC के तहत आरोपी पिंकी […]