Tag Archives: Havan pujan

Noimg

कौशल्या मेला: हवन पूजन, रोमांचक दंगल फाइनल और प्रतिमा विसर्जन के साथ तीन दिवसीय मेले का समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध कौशल्या मेला में बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां कौशल्या की पूजा-अर्चना और हवन संपन्न हुआ। कोशिका नाट्य कला परिषद की ओर से आयोजित इस आयोजन का मुख्य आकर्षण महादंगल का फाइनल मुकाबला रहा। खेल के दौरान पहलवानों ने शानदार दांव-पेंच आजमाए। कटिहार के राजन और नवगछिया के रंजीत संयुक्त विजेता बने, जबकि छोटू पहलवान ने भी खिताब अपने नाम किया। शाम को महाआरती के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। रात में श्रद्धालुओं ने मां कौशल्या की प्रतिमा को नम आंखों से स्थानीय नदी में विसर्जित किया। इसके साथ ही तीन दिवसीय मेले का समापन हुआ। आस्था और कुश्ती का संगम मेला कमेटी के अशोक यादव […]