Tag Archives: Hawai adda

हवाई अड्डा निर्माण के विरोध में किसानों का धरना: चिन्हित उपजाऊ जमीन देने से इनकार, प्रस्ताव वापस लेने की मांग ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर। सुल्तानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण को लेकर किसानों का विरोध तेज हो गया है। सोमवार को कस्बा, सुजापुर, मंझली मौजा और कमरगंज के किसानों ने चिन्हित जमीन पर धरना प्रदर्शन कर अपनी जमीन देने से साफ इनकार कर दिया। किसानों ने इसे सिंचित और उपजाऊ जमीन बताते हुए निर्माण प्रस्ताव को तुरंत वापस लेने की मांग की। धरना में शामिल किसानों का कहना था कि यह जमीन उनकी आजीविका का मुख्य साधन है। इस उपजाऊ भूमि पर साल में तीन फसलें—धान, गेहूं और मूंग—उगाई जाती हैं। गंगा पंप नहर योजना के माध्यम से क्षेत्र में सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था है, और यही जमीन उनके परिवारों की रोजी-रोटी का सहारा है। ‘भूमिहीन बन जाएंगे किसान’ धरना में शामिल किसान […]