October 20, 2024
है ‘नैमिषारण्य’ में, छाई हुई उमंग, क्योंकि आगमानंद जी, करा रहे सत्संग ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया : श्री रामचंद्रचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज की अध्यक्षता में खरीक के पूरबटोला, ध्रुवगंज के खुले मैदान (नैमिषारण्य) में शरदोत्सव सत्संग और नैमिषारण्य ऋषि-मुनि सत्संग आयोजित किया गया। विवेकानंद कुंवर कन्हाय बाबू ने सत्संग का संयोजन किया। ‘शरदोत्सव सत्संग’ की महत्ता एवं नैमिषारण्य की सार्थकता को समझाते हुए स्वामी आगमानंद ने कहा कि इस पवित्र स्थान को कई सिद्ध संत-महात्माओं की चरणधूलि से स्नान करने का सोभाग्य प्राप्त है। सत्संग समारोह को रासेश्वर श्रीकृष्ण और रासेश्वरी श्रीराधारानी जी सहित गोपियों के संग रचे महारास से उत्पन्न सुमधुर ध्वनि की हो रही बारिश में भींजने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। भक्तजनों से घिरे परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने जीवन को मधुमय बनाने के निमित तत्काल ही स्वरचित […]