Tag Archives: health wellness

हेल्थ वेलनेस सेंटर भवानीपुर में (एनक्यूएएस) राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक आयोजित ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया । हेल्थ वेलनेस सेंटर भवानीपुर नारायणपुर में मंगलवार को (एनक्यूएएस) राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक आयोजित हुआ। जिसमे नेशनल टीम दिल्ली से डॉक्टर आलोक दास व मो शाहनवाज तथा बिहपुर विधायक इं शैलेंद्र, नारायणपुर बीडीओ खुशबू कुमारी, सीओ विशाल अग्रवाल, आरपीएम रूप नारायण, डिसिक्यूए डॉक्टर प्रशांत कुमार, डीपीसी सन्नी कुमार, भवानीपुर पंचायत की मुखिया ममता कुमारी, एमओआईसी नारायणपुर डॉक्टर बिनोद कुमार, बीएचएम शंकर पासवान, सीएचओ मनोहर राम सहित सीएचसी नारायणपुर के अन्य सभी चिकित्सक व पदाधिकारी के अलावे जिला के सभी क्वालिफाइड सीएचओ उपस्थित रहे। सभी के द्वारा क्वालिटी को ऑब्जर्व किया तथा सभी 12 पैकेज मानक के बारे में जानकारी प्राप्त किए। DESK2025