April 3, 2022
बिसौली पावर हाउस के निकट 8 दबंग पड़ोसी द्वारा एक परिवार पर जबरन मुख्य दरवाजा पर झोपड़ी गाड़ने व जान मारने की धमकी देने का मामला आ रहा है सामने // GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 Bनिभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज थाना नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 16 के विशौनी पावर हाउस के निकट दबंग पड़ोसी द्वारा जमीन मालिक के घर के मुख्य दरवाजा को बंद कर देने का मामला सामने आया है। इस मामले में जमीन मालिक रंजना देवी के भाई भवेश.पोद्दार ने बताया कि हमारे बहन रंजना देवी का नगर परिषद वार्ड नंबर 16 के विशौनी पावर हाउस के निकट निजी जमीन है। जो गांव के दबंग पड़ोसी प्रदीप यादव और उसके सहयोगियों के द्वारा हमारे बहन रंजना देवी के घर के आगे के मुख्य दरवाजा के समीप झोपड़ी गाडते हुए काली मंदिर का निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि इस मामले को लेकर थाना एवं सीओ को लिखित आवेदन […]