March 13, 2025
होली और ईद को लेकर भवानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025आपसी सद्भाव के साथ होली मनाने की लोगों से की अपील नवगछिया। होली और ईद त्यौहार को लेकर बुधवार को भवानीपुर थाना अध्यक्ष पुनि महेश कुमार एवं नारायणपुर बीडीओ खुशबू कुमारी व सीओ विशाल अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में नारायणपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय से बड़ी मधुरापुर बाजार, बलाहा, बीरबन्ना, सतियारा, भ्रमरपुर, नगरपारा, भवानीपुर, नारायणपुर, भोजूटोल, कुशाहा, रायपुर, आशाटोल, पहाड़पुर, गनौल, मौजमा, नवटोलिया, चौहद्दी एवं शाहपुर में फ्लैग मार्च के माध्यम से आपसी सद्भाव के साथ होली और ईद का त्यौहार मनाने का अपील किया। मौके पर अनि हरिश्चन्द्र उपाध्याय, अनि जंगलेश्वर कुमार, सअनि शिवपूजन ठाकुर के साथ होमगार्ड के महिला-पुरुष एवं डीएपी जवान के साथ डायल 112 की टीम शामिल थे। DESK2025