March 10, 2025
होली का रंग और गोपाल मंडल का अंदाज, दोनों सुर्खियों में ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया के गोपाल गौशाला में आयोजित होली मिलन समारोह ने इस साल एक नया रंग पकड़ लिया। बिहार सरकार के कद्दावर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने होली के इस आयोजन में अपने अनोखे अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में रंग-गुलाल से सराबोर वातावरण था, और जब गायक और गायिका ने मंच पर प्रस्तुति दी, तो विधायक गोपाल मंडल खुद को रोक नहीं पाए और उनके ठुमकों ने समारोह का मजा दोगुना कर दिया। मंच पर गाने की धुनें जैसे “होली खेले रघुवीरा अवध में” और “रंग बरसे भींगे चुनर वाली” बजी, तो विधायक मंडल पूरी तरह से जोश में आ गए। खास बात यह रही कि उन्होंने गायिका के साथ मंच पर नाचते […]