Tag Archives: Holi ke

Noimg

होली के अवसर पर चलेगी दो होली स्पेशल ट्रेन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। होली के अवसर पर 23 और 25 मार्च को चंडीगढ़ से कटिहार के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से 23 मार्च को 04537 कटिहार-चंडीगढ़ होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। जबकिं कटिहार से प्रस्थान 25 मार्च को चलेंगी। ट्रेन में द्वितीय श्रेणी सह तृतीय श्रेणी एसी- 01, तृतीय श्रेणी एसी- 01, शयनयान- 05, और जनरल कोच- 10, दिव्यांग कोच- 01 होगी। ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी गई है। मार्ग में यह ट्रेन अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी और नवगछिया स्टेशन पर रुकेगी। DESK 04 B

Noimg

होली के दिन भी होगी सरकारी स्कूलों के बच्चों की परीक्षा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

25 और 26 मार्च को मनायी जाएगी होली, फिर कैसे परीक्षा देंगे विद्यार्थी भागलपुर जिले में 25 और 26 मार्च को होली मनायी जाएगी लेकिन 25 मार्च को सरकारी स्कूल के बच्चे वार्षिक परीक्षा देंगे. मालूम हो कि कक्षा एक से चार और छह से सातवीं कक्षा के बच्चों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये परीक्षा कैलेंडर में 25 मार्च को को पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में पर्यावरण की परीक्षा होनी है. जबकि अन्य कक्षाओं में ली गयी परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तिथि भी 25 मार्च निर्धारित की गयी है. अगर 25 मार्च को परीक्षा हुई तो होली के दिन भी प्राथमिक और मध्य विद्यालय खुले रहेंगे. शिक्षक संगठनों की ओर से 25 […]

Noimg

होली के दिन राजेंद्र कॉलोनी में गोली बारी के मामले में नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि डब्लू यादव समेत सात आरोपियों ने किया समर्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – होली के दिन राजेंद्र कॉलोनी में युवक की गोली मार कर हत्या मामले में नगर परिषद के सभापति प्रीति कुमारी के पति प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव सहित सात आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. अन्य आरोपित बांका जिला के अमरपुर थाना के अरेय निवासी अभिमन्यु शर्मा, राजेंद्र कॉलोनी निवासी प्रिंयरंजन प्राण उर्फ प्रेम ठाकुर, मिल्की निवासी गुड्डु यादव, राजेंद्र कॉलोनी निवासी संजीव ठाकुर, सत्संग भवन रोड निवासी प्रभात कुमार उर्फ पप्पु यादव, राजेंद्र कॉलोनी निवासी राजीव ठाकुर उर्फ राजीव रंजन है. सभी आरोपित ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय नवगछिया के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. न्यायालय ने सभी आरोपित को जेल भेज दिया. ज्ञातव्य हो कि होली की दिन नवगछिया नगर परिषद के राजेंद्र कॉलोनी में सभापति […]

Noimg

होली के एक दिन पहले जमकर लोगों ने खेली कादो मिट्टी की होली, वही हर गांव के चौक चौराहों पर गूंज रहा था फगुआ का धुन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, वैसे तो ग्रामीण इलाकों में फगुआ के रंग होली आने से पहले ही शुरू हो जाता है गांव के चौपाल पर होली के गीत ढोलक नगाड़े डफली मंजीरे की थाप सुनाई देनी शुरू हो जाती है लेकिन जैसे-जैसे होली की तारीख नजदीक होती आती है वैसे होली की खुमारी भी लोगों में हावी होने लगता है होली से पहले होलिका दहन की विधिवत पूजा की जाती है, फिर सम्मत चलाया जाता है उसके बाद गांव के लोग जमकर मिट्टी की होली खेलते हैं जिसे धुरखेल भी कहते हैं, आज कई गांव से ऐसी तस्वीर सामने आई है जहां लोग जमकर मिट्टी की होली खेल रहे हैं और ग्रामीण ढोल मंजीरे और झाल करताल के साथ खूब […]

Noimg

होली की तैयारियों की भागलपुर डीआईजी ने की समीक्षा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के डीआइजी विवेकानंद ने नवगछिया एसपी कार्यालय में रविवार देर शाम होली की तैयारियों की समीक्षा की है. इस अवसर पर एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस मौके पर डीआईजी ने संवेदनशील अतिसंवेदनशील स्थानों पर पुलिस की निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही दंडाधिकारी भी इन्हें सड़कों पर हुड़दंग करने वाले डीजे बजाने वाले के ऊपर भी कार्रवाई करने की बात कही है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि डीआईजी के द्वारा होली पर्व को लेकर के समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं. DESK 04