March 22, 2025
होली में दारू नहीं पिलाने पर 7 दिन बाद हमला, युवक अधमरा ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025भागलपुर के कहलगांव अंतर्गत एकडारा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। होली के दिन दारू और गंजा नहीं पिलाना एक युवक को भारी पड़ गया। अपराधियों ने उस दिन तो कुछ नहीं कहा, लेकिन 7 दिन बाद इसका बदला लेने पहुंच गए। शुक्रवार, 21 मार्च 2025 को एकडारा बुद्धूचक निवासी 35 वर्षीय पप्पू शाह अपने घर में बैठा था, तभी पास के ही शशि शाह अपने तीन बेटों—डॉलर कुमार, खुशी कुमार और कौशल कुमार के साथ अचानक घर में घुस आया। उनके हाथ में हॉकी स्टिक, गड़ासा, फरसा और चाकू थे। चारों ने मिलकर पप्पू शाह पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसके दाहिने आंख, पीठ और हाथ पर चाकू के गहरे […]