Tag Archives: Holi Parv

होली पर्व के मद्देनजर रेल मंत्रालय द्वारा होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : होली पर्व के मौके पर रेल मंत्रालय ने विभिन्न रूटों पर होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। कटिहार बरौनी रेलखंड में तीन विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसमें ट्रेन संख्या 02525/02526 कामाख्या आनन्द विहार स्पेशल, ट्रेन संख्या 05633/05634 नारंगी (गुवाहाटी)-गोरखपुर स्पेशल और ट्रेन संख्या 05734/05733 कटिहार अमृतसर स्पेशल शामिल हैं। इन ट्रेनों का परिचालन 6 मार्च से 30 मार्च तक विभिन्न तारीखों में होगा, और हर ट्रेन अप और डाउन में चार-चार फेरे लगाएगी। खास बात यह है कि सभी होली स्पेशल ट्रेनों का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी होगा, जिससे नवगछिया और आसपास के जिलों के रेल यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा। नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार […]