Tag Archives: Holika dahan ke

Noimg

होलिका दहन के लिए मारवाड़ी समाज में बनाने लगा बड़कुल्ला ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

जैसा की ज्ञात हो कि इस बार पूरे भारतवर्ष में होलिका दहन सोमवार की मध्यरात्रि के बाद प्रातः 4:45 के बाद यानी मंगलवार की सुबह 4:45 से होलिका दहन का समय सुनिश्चित रखा गया है। होलिका दहन के लिए मारवाड़ी समाज के द्वारा गाय के गोबर से विभिन्न आकृतियां बनाई जाती है जिसे बड़कुल्ला कहते हैं। जिसमें मुख्य रूप से होलिका माता भक्त प्रल्हाद खेल खिलौने ढाल आदि बनाए जाते हैं। जिसके बनाने का नियम और तिथि भी निश्चित रहती है। इसी संदर्भ में आज से पूरे भारतवर्ष में इसे बनाने की प्रथा शुरू हुई है। और आगामी होलिका दहन के दिन विधिवत पूजा कर अग्नि में इसे दहन किया जाएगा। शास्त्र कहता है कि भक्त प्रल्हाद विष्णु के अनन्य […]