Tag Archives: hospital

Noimg

पतंग उड़ाने के चक्कर में बच्चों का विवाद बना पूरे परिवार के जान का जंजाल, चाकूबाजी में एक ही परिवार के पांच लोग घायल ||GS NEWS

अपराधभागलपुरManjusha Mishra0

भागलपुर पतंग उड़ाने को लेकर हुए विवाद में बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर सुरखीकल स्थित तांती टोला में दो पक्षों के बीच चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया गया,जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग घायल जिसमें दो कि स्थिती गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है वहीं मामले को लेकर घायल प्रदीप तांती ने बताया 2 दिन पहले पतंग उड़ाने को लेकर बच्चा- बच्चा के बीच विवाद हुआ था और आज शांम में जब हम लोग घर पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे कुणाल तांती उसके परिवार के द्वारा चाकू भला रोड से प्रहार कर घायल किया गया घायलों में प्रदीप तांती रोहित कुमार,रोहित कुमार,चंदा […]

नवगछिया के जीरो माईल में सीटी स्टार इमरजेंसी हॉस्पीटल का भव्य उद्घाटन || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया जीरो माईल के समीप स्टार इमरजेंसी हॉस्पीटल का उद्घाटन शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद महराज नें फीता काटकर किया । सर्वप्रथम उद्घाटन के पूर्व गुरु चरण पूजन का कार्य हुआ जिसमें स्वामी आगमानंद जी महाराज के शिष्यों द्वारा उनका चरण पूजन किया गया । तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर नर्सिंग होम का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन के बाद उन्होंने आशीष वचन के साथ मागदर्शन भी किया । इस अवसर पर सीटी स्टार इमरजेंसी हॉस्पीटल के संचालक गौतम सिंह एवं बंटी सिंह ने बताया की नवगछिया में सीटी स्टार इमरजेंसी हॉस्पीटल से क्षेत्रवासियों के लाभ होगा गरीब परिवार के लिए विशेष सुविधा एवं आईसीयू वार्ड सहित मुलभुत समस्या के लिए 24घंटे सेवा उपलब्ध होगा । अलग अलग समस्याओं […]

नवगछिया के जीरो माइल में जीवन सुरक्षा हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन, एक छत के नीचें उपलब्ध हैं कई चिकित्सक || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के जीरो माइल में जीवन सुरक्षा हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन किया गया । उद्घाटन अस्पताल के संचालक दीपक कुमार के पिता एवं नवगछिया नगर परिषद के उप सभापति प्रतिनिधि अजय प्रमोद यादव नें सामूहिक रूप से फीता काटकर किया । क्लीनिक के चिकित्सक डॉ० सुमित मिश्रा एवं डॉ ज़ोहद ने बताया कि उनके क्लीनिक में सभी आधुनिक व्यवस्था 24 × 7 उपलब्ध हैं । वहीं एक छत के नीचे आधे दर्जन से अधिक चिकित्सक उपलब्ध है । जीवन सुरक्षा हॉस्पिटल में 24×7 इमरजेंसी एवं आईसीयू, 24 × 7 पैथोलॉजी लैब, 24 × 7 एंबुलेंस, डिजिटल एक्सरे, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, स्पाइन रीढ़ की हर बीमारी की चिकित्सा, न्यूरो सर्जरी, टीपीआई एवं पीपीआई (पेसमेकर) की सुविधा, संक्रमण से पूर्णतया मुक्त, आधुनिक मॉड्यूलर […]

भागलपुर सीएनएम हॉस्पिटल के बाउंसर ने पत्रकारों से किया बदसलूकी, शव देने के एवज में मांग रहे थे साठ हजार रूपए // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास सीएनएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान झारखंड के गोड्डा जिला के कटवा गांव के रहने वाले समर यादव की मौत दोपहर 12 बजे ही हो गई थी। इसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा मृतक के परिजनों से शव देने की एवज में 60 हजार रुपए की मांग की जा रही थी मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को देर शाम शव सौंपा। वही इस दौरान अस्पताल के बाउंसर ने मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी की और केस करने की धमकी देकर खबर रोकने का प्रयास किया वही आधे घंटे तक मीडिया कर्मियों के साथ बहस बाजी की गई लेकिन मीडिया कर्मी भी […]

अस्पताल हैं बदहाल, पहुँचे सिविल सर्जन तो प्रभारी भी मिलें गायब ||GS NEWS

भागलपुरसमस्याBarun Kumar Babul0

भागलपुर के सुलतानगंज रेफरल अस्पताल सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा पहुंचे तो सुलतानगंज रेफरल अस्पताल, प्रभारी उषा कुमारी मिले गायब। भागलपुर सिविल सर्जन ने मीडिया को बताया कि जब प्रभारी ही हॉस्पिटल में नहीं रहते हैं तो जूनियर डॉक्टरों के द्वारा आप अनुमान लगा सकते हैं कि रेफरल अस्पताल किस तरह का इलाज करने की उम्मीद लगा सकते हैं। बताते चलें कि सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए उचित मेडिसिन उपलब्ध नहीं है नहीं अस्पताल में एंबुलेंस, एक ही एंबुलेंस के भरोसे, यदि किसी कारणवश इमरजेंसी में जरूरत हो एंबुलेंस की उसके लिए खुद ही वाहन की सुविधा उपलब्ध करना पड़ता है। किस तरह से रेफरल अस्पताल में इलाज के नाम पर रेफरल अस्पताल प्रभारी के द्वारा लापरवाही दर्शाता […]

एक दिन पहले नवगछिया अनुमंडल उपाधीक्षक डॉ अंजू तुरियर का हुआ तबादला // GS NEWS

बिहारभागलपुरसरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – एक दिन पहले नवगछिया अनुमंडल अस्पताल की उपाधीक्षक बनी डॉ अंजू तुरियर का तबादला बेगुरसाय में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सूबे के 35 चिकित्सकों का एक साथ तबादला किया है जिसमें डॉ अंजू तुरियार का भी नाम है. मालूम हो कि नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के तत्कालीन डॉ बरुण और स्वास्थ्य प्रबंधक राजू प्रधान के बीच विवाद के. कारण डॉ बरुण को उपाधीक्षक पद से हटा दिया गया था जबकि स्वास्थ्य प्रबंधक राजू प्रधान को रंगरा सीएचसी भेज दिया गया था. Barun Kumar Babul

नवगछिया में अनुमंडल अस्पताल पहुंचे सिविल सर्जन ने कहा बिना पूछे डा बरूण ने खर्च कर दिये पैसे – दिया था प्रभार नहीं चला पाये तो बदल दिये गये प्रभारी उपाधीक्षक //GS NEWS

नवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे भागलपुर के सिविल सर्जन डा उमेश शर्मा बुधवार को कहा कि डा बरूण ने बिना पूछे ही पैसे खर्च कर दिये. सीएस ने एक सवाल पर जबाव देते हुए कहा कि कोई बिना पूछे पांच लाख – दस लाख खर्च कर दे, कोई कह दे कि हम फैक्ट्री बनवा दिये तो इसका कोई तुक नहीं है. सीएस ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अधिकृत डीएस का पद खाली करने की स्थिति में प्रभार दिया गया तो अस्पताल नहीं चला पाये तो कोई दूसरा चलायेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था पूर्ववत और नियमित चलने वाली है. अब किसी प्रकार का विवाद नहीं रहा. सीएस के निरीक्षण कार्यक्रम में डीपीएम फैजान अशरफी भी मौजूद थे. उन्होंने […]

नवगछिया में 270 लोगो का हुआ जांच, 1 मिला पॉजिटिव // GS NEWS

कोरोनानवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के गोशाला मिल्की, झपरुदास टोला कदवा एवं नवगछिया स्टेशन व अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों का कोरोना जांच किया गया। सभी चारो स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 270 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें एक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मिल्की गोशाला में 55 लोगों का जांच किया गया। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। झपरुदास टोला में 86 लोगों का जांच किया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले 16 यात्रियों का जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा किया गया। जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। अनुमंडल अस्पताल में 113 लोगों का जांच किया […]

नवगछिया में मिला ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज, मायागंज रेफर||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया में बुधवार को ब्लैक फंगस का एक संदिग्ध मरीज पाया गया। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मरीज का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मरीज नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड तीन सिमरा निवासी मीना देवी 68 वर्ष पति पंचानंद पोद्दार है। मरीज के पति पंचानंद पोद्दार ने बताया कि मीना देवी पूर्व से कई बीमारियों से पीड़ित थी। जिसका इलाज लगातार किया जा रहा था। बीते एक सप्ताह पहले उसे नाक में एक फुंसी जैसा अनुभव हुआ था।इसके बाद धीरे-धीरे सूजन होने लगा और उनका मुंह भी भूल गया। बुधवार की सुबह जब उनका ओठ उठाकर देखा गया तो उनके अंदर जख्म थे। इसके बाद हम लोग उसे इलाज के लिए […]