March 9, 2023
हुसैनाबाद के रहने वाले युवक की ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मौत ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।हुसैनाबाद के रहने वाले मोनू की मौत संदिग्ध अवस्था में उसके ससुराल बांका के अमरपुर में हो गई। मृतक युवक होली के एक दिन पूर्व होली मनाने के लिए अपने ससुराल अमरपुर गया हुआ था। वही कल ससुराल में डोरा पर्व हो रहा था और शाम में सभी लोगों ने मीट,चावल खाकसर सोने चले गए थे। इसी क्रम में मोनू पहले लैट्रिन गया और उसके बाद वहां से आने पर गर्दन में और सर में दर्द होने के साथ-साथ उसे बेचैनी होने लगी और कुछ देर के बाद ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद हुसैनाबाद से भाई और परिजन अमरपुर पहुंचे और वहां से युवक के शव को लेकर भागलपुर पहुंचे। वही मौत […]