Tag Archives: Hussain ke naro k sath nikala gya julus

Noimg

कई मार्गो से या अली -या हुसैन के नारों के साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला मुख्यालय समेत कई ग्रामीण इलाकों में चेहल्लुम का पर्व मनाया गया इस दौरान कई झांकियां निकाली गई, चेहल्लुम के जुलूस के दौरान युवाओं ने परंपरागत गतका खेल का प्रदर्शन किया, जुलूस के साथ लाठी आदि लेकर युवाओं की टोली ने अपने सोर्य का भी खूब प्रदर्शन किया, इस दौरान शांतिपूर्ण माहौल में चेहल्लुम जुलूस शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ सुगमता से संपन्न करने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस बल के साथ जगह-जगत तैनात रहे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति के लोगों ने भी अपना काफी अहम सहयोग दिया सभी जुलूस अपने निर्धारित समय पर निश्चित रूप से निकल गए इस दौरान ढोलबाजों से पूरा शहर गूंज उठा, सभी रूट से आए चेहल्लुम की झांकी एक […]