Tag Archives: I T akt ke

Noimg

आईटी एक्ट के फरार अभियुक्त के घर की पुलिस ने की कुर्की || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

आरोपी पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल का है आरोप भागलपुर के नाथनगर इलाके के बिहार हसनाबाद निवासी एक साल से फरार नामजद अभियुक्त हामिद अंसारी उर्फ हामिद रइस के घर पर बुधवार दोपहर नाथनगर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है। बता दें कि फरार अभियुक्त पर इलाके के चंपानगर मिर्गियासचक की रहने वाली महिला बैंक कर्मी ने महिला थाना में अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए. आईटी एक्ट में केस दर्ज कराया था। पूर्व में पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त के घर पर आत्मसमर्पण करने को लेकर इश्तेहार भी चस्पा किया गया था। लेकिन, आरोपित द्वारा आत्मसमर्पण नहीं करने पर नाथनगर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है।इस संबंध में नाथनगर थाना के […]