Tag Archives: ice cream vyavasai

आइसक्रीम व्यवसायी विक्की तांती हत्याकांड का आरोपी 5 घंटे में गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर जिच्छो पोखर के पास आयोजित भागवत गीता कथा में आईस्क्रीम व्यवसायी संटू उर्फ दुःखन तांती (30 वर्ष), पिता स्व. महेन्द्र तांती, निवासी बड़ी सरधो, थाना सबौर, जिला भागलपुर, आईस्क्रीम का ठेला लगाकर बेच रहा था। सोमवार रात करीब 11:45 बजे आइसक्रीम खरीदने को लेकर पांडो यादव उर्फ पाण्डव (पिता कप्पो उर्फ कपिलदेव यादव, निवासी विशनपुर जिच्छो, थाना लोदीपुर) से विवाद हो गया। विवाद में पांडो यादव ने संटू को गोली मार दी। घटना के बाद लोदीपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और वरीय अधिकारियों व एफएसएल टीम को सूचना दी। घायल संटू को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते […]