Tag Archives: icecream vikreta ko

आइसक्रीम विक्रेता को मुंह में कट्टा घुसाकर मारी गोली, मौके पर मौत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने सरेआम आइसक्रीम विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सरधो निवासी महेंद्र तांती के पुत्र दुखन तांती (22) के रूप में हुई है। घटना सोमवार रात जिछो पोखर के पास आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा मेला में हुई। मृतक दुखन तांती वहां आइसक्रीम बेच रहा था। इसी दौरान एक युवक आया और फ्री में आइसक्रीम की मांग की। मना करने पर अपराधी ने पिस्तौल मुंह में घुसाकर गोली मार दी, जिससे दुखन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के मुंह में ही गोली फंसी रह गई। घटना के बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। […]