March 13, 2025
इंदिरा आवास जियो टेकिंग के लिए रिश्वत मांगने का आरोप ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया : इंदिरा आवास में जियो टेकिंग करवाने के लिए रिश्वत के रूप में दो हजार रुपये मांगने का आरोप गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिघिंया मकंदपुर निवासी नंद किशोर कुमार ने लगाया है। इस संबंध में उन्होंने जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है। नंद किशोर कुमार के अनुसार, 11 मार्च को इंदिरा आवास जियो टेकिंग पदाधिकारी और वार्ड आठ के वार्ड सदस्य उनके घर आए और कहा कि जियो टेकिंग करवाने के लिए दो हजार रुपये रिश्वत के रूप में देने होंगे। रुपये नहीं देने पर जियो टेकिंग नहीं किया जाएगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो जियो टेकिंग पदाधिकारी और अंकित मंडल ने फोन करके मुखिया अमित चौधरी को उनके घर बुला लिया। मुखिया ने अपने साथ 15-20 लोगों […]