March 22, 2023
इनफ्लुएंजा और चेचक बीमारी तेजी से पसार रहा अपना पांव ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर में इनफ्लुएंजा और चेचक रोग तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है, हर अस्पताल में इस रोग के मरीज आपको देखने को मिल जाएंगे इसको लेकर आज भागलपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह कोरोना के समय हमलोग दूरी बनाकर रहना मास्क का उपयोग करना बार-बार हाँथ धोते रहना जैसी चीजों को करते थे अभी भी इस रोग से . बचाव के लिए इसकी जरूरत है वहीं उन्होंने कहा फर्नीचर और खिलौने जैसी सतहो और वस्तुओं को साफ करने के लिए कीटाणु नाशक का उपयोग करें खांसते और छिकते समय अपना मुंह ढकने से संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद मिलेगी साथ ही उन्होंने बताया बिना भूले हाथों से […]