March 28, 2025
इंजुरी रिपोर्ट बनाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, पीड़िता ने 4 हजार गंवाए ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025खगड़िया सदर अस्पताल के डॉक्टर बनकर ठग ने झांसा देकर ऐंठे रुपए भागलपुर। ऑनलाइन ठगी करने वाले अब नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला खगड़िया जिले के भरतखंड थाना क्षेत्र के थेभाय गांव का है, जहां मारपीट में जख्मी महिला से इंजुरी रिपोर्ट बनाने के नाम पर 4 हजार रुपये की ठगी की गई। पीड़िता सिंपल देवी, पति मनीष यादव ने चित्रगुप्तनगर थाना में दो अज्ञात मोबाइल नंबरों – 6390749408 और 7704056285 पर केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने आवेदन में बताया कि 23 मार्च की रात पारिवारिक विवाद में मारपीट में वह जख्मी हो गई थी। 24 मार्च को परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें सदर अस्पताल खगड़िया रेफर किया गया था। इलाज के […]