Tag Archives: inspection

Noimg

मेयर ने शहर के चौक चौराहों पर अलाव और रेन बसेरा का किया औचक निरीक्षण , दिखी कई कमिया || GS NEWS

भागलपुरसमस्याManjusha Mishra0

भागलपुर एक तरफ जहां ठंड का सितम जारी है वहीं दूसरी ओर नगर निगम ने अभी तक गरीबों के लिए आवंटित हुए कंबल का वितरण नहीं किया है साथ ही अलाव के लिए लकड़ी जो चौक चौराहा पर दी जा रही है उसकी मात्रा भी काफी कम है साथ ही अलाव जलाने के लिए ना तो केरोसिन तेल डीजल ही ढंग से दिया जा रहा है और लकड़ी भी सुखी ना होकर गीली लकड़ी दी जा रही है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही रेन बसेरा में रहने वाले लोगों ने कहा कि पहले से अच्छी व्यवस्था है परंतु जब मेयर ने निरीक्षण किया तो पाया कि एक ही नाम के कई लोग हैं […]

Noimg

भागलपुर में डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर जिलाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण,कमियों को देख जिलाधिकारी हुए आग बबूला

बिहारभागलपुरसमस्याBarun Kumar Babul0

भागलपुर में डेंगू काफी रफ्तार से अपना पांव पसार रही है, सदर अस्पताल हो या मायागंज अस्पताल हो या फिर निजी अस्पताल सभी में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है । मानो कोरोना के बाद दूसरी महामारी अगर कोई सामने दिख रही है तो वह डेंगू बीमारी है, इस पर लगाम लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग तो है लेकिन कहीं ना कहीं कमियां देखी जाती हैं इस कमी को दूर करने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भागलपुर के सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जहां कई जगह पर पूरी व्यवस्था मुकम्मल थी लेकिन कई जगह पर भारी अनियमितता भी पाई गई, इसका मुख्य कारण सदर अस्पताल के सिविल सर्जन और उसकी टीम […]

Noimg

फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर,एक्स-रे और पैथोलॉजी, क्लीनिक के यहां धाबा बोलेगी मेडिकल टीम

नवगछियानारायणपुरभागलपुरराजेश भारती की रिपोर्टBarun Kumar Babul0

सभी की सूची बनकर तैयार – डॉ बिनोद नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में संचालित हो रहे फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर, एक्सरे जांच सेंटर, क्लीनिक और पैथोलॉजी के यहाँ मेडिकल टीम कभी भी धाबा बोल सकती है। इसके लिए सभी की सूची तैयार कर ली गई है। उपरोक्त जानकारी पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि कई प्रकार की शिकायतें फर्जी जाँच सेंटर, क्लीनिक से आ रही है। यहां एक भी क्लीनिक या नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर, एक्सरे जाँच केंद्र पंजीकृत नहीं है। जाँच सेंटर खोलकर वहां कर्मी बैठकर फर्जी रिपोर्ट दे रहे हैं। चर्चा है कि इन जांच केंद्र में जो भी व्यक्ति जांच करवाने आते हैं उसपर कमीशन तय रहता है । उसमें से अधिकतर […]

लापरवाही पर गोपालपुर के पैदल गश्तीदल को किया निलंबित…. देर रात नवगछिया SP पहुंचे गोपालपुर और रंगरा थाना …

ऋषव मिश्रा कृष्णा की कलम सेनवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

रंगरा में दो चौकीदारों को दिया गया रिवार्ड और अनुपस्थित रहने वाले से पूछा स्पस्टीकरण नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने देर रात गोपालपुर और रंगरा थाने का औचक निरीक्षण किया. गोपालपुर के सुकटिया बाजार में पैदल गश्त दल को लापरवाह पाते हुए निलंबित कर दिया. जबकि रंगरा में पैदल गश्त कर रहे दो चौकीदारों को दो – दो सौ रुपये का रिवार्ड दिया जबकि मौके से अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. औचक निरीक्षण करने एसपी सादे लिबास में थे, वे चटख नीले रंग की हाफ बांह वाली कमीज और सफेद जींस में थे. जानकारी मिली है कि किसी भी पुलिस कर्मी को उनके आने की भनक न मिले इसलिये वे सादे लिबास में औचक […]

BDO नें किया निरीक्षण : देखिये हाल ए हाई स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर ||GS NEWS

नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निरीक्षण/BDO/30.04.2022 निरीक्षण अवधि 2 घण्टे 10 मिनट (1)कक्षा 9 to 12,सेक्शन 16शिक्षक 22 और वर्ग कक्ष चल रहा था मात्र 2 बांकि शिक्षक शिक्षक कक्ष में गप लगाने में मशगूल थे। (2) 4 शिक्षक वीक्षण कार्य में थे और 1 शिक्षक का CL आवेदन के बावजूद उपस्थिति पंजी में CL दर्ज नहीं कि गयी थी। यानी अगले दिन उसे फिर हाजिरी बना लेने की HM द्वारा खुली छूट। (3) HM प्रभंजन कुमार इतिहास से MA हैं लेकिन उपस्थिति पंजी पर वीक्षण को “विक्षण” लिखे हुए थे। यानी एक हाई स्कूल का प्रिंसिपल जो इतिहास से MA हो वीक्षण नहीं लिख सकता। (4) वर्ग दशम की बच्चियां गणित के चल रहे वर्ग में √3 और √2 का मान नहीं बता सकती। […]

एसडीपीजीआरओ ने कदवा व बीडीओ ने ढोलबज्जा के विभिन्न सरकारी संस्थानों व योजनाओं की किया जांच ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियासमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: बुधवार को कहलगांव से जांच टीम के साथ आए एसडीपीजीआरओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने खैरपुर कदवा पंचायत व बीडीओ ने ढोलबज्जा पंचायत के विभिन्न सरकारी संस्थानों व योजनाओं की जांच की. खैरपुर कदवा के गोला टोला में पीएचईडी के द्वारा किए गए नल जल योजना, लक्ष्मीनियां के आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र खैरपुर, जन वितरण प्रणाली की दुकान, मवि खैरपुर कदवा के चारदिवारी समेत मनरेगा योजना की जांच पड़ताल किया. उधर ढोलबज्जा पंचायत में बीडीओ ने हाईस्कूल जांच करते हुए गर्ल शौचालय खराब होने से बंद देख कर शिक्षकों पर भड़के. वहीं शिक्षक के कार्यालय में पंखा लगे और विद्यार्थियों के क्लासरूम में पंखे नहीं देख भी भड़क उठे. जहां व्यवस्था में सुधार करने को कहां गया. मवि लूरी […]

नवगछिया एसपी ने किया दो थानों का निरीक्षण ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार को अनुसूचित जाति जनजाति एवं महिला थाना का निरीक्षण किया. जिसमें थाना के सभी पंजियों का अवलोकन किया गया तथा लंबित कांडों की समीक्षा किया गया. कांडों में फिरार वांछित अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति के कांडों में 60 दिनों के अंदर आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया. दोनो थानों के परिसर को साफ-सुथरा एवं सिरिस्ता का कार्य संतोषप्रद पाया गया. इसके लिए दोनो थानाध्यक्ष को ₹500-500 रूपये से पुरस्कृत भी किया. Barun Kumar Babul