February 15, 2025
इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई ||GS NEWS
आयोजनपरीक्षा परिणामDESK 101प्रदीप विद्रोही कहलगांव (भागलपुर) एसडी पब्लिक स्कूल, सलेमपुर सैनी, कहलगांव में आयोजित इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता शिविर में स्कूल के बच्चों ने अपनी ज्ञान की प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के निदेशक राजकुमार और प्राधानाचार्य बालबालाचंद्रन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के चार हाउस—गंगा, यमुना, ब्रह्मपुत्र और सरस्वती ने भाग लिया, जिसमें दर्जनों बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हाउस गंगा से विश्वजीत, सत्यम, पायल, आदित्य, रवि, हाउस ब्रह्मपुत्र से तनुजा, राजहंस, अंकुश, राजकुमार, समीक्षा, हाउस सरस्वती से सैफ, हंसराज, अभिज्ञान, अतिकुर, कृष्णा और हाउस यमुना से प्रभात, वंदना, खुशी, सूरज, प्रतीक ने अपनी ज्ञान क्षमता से सभी को प्रभावित किया। कुशल शिक्षकों द्वारा बच्चों से विज्ञान, करेंट अफेयर और सामान्य ज्ञान […]