September 15, 2022
इस बार 36 घंटे तक निर्जला जीवित्पुत्रिका व्रत करेंगी महिलाएं ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया – इस बार जीवित्पुत्रिका व्रत 36 घंटे का होगा. मालूम हो कि इलाके में जीवित्पुत्रिका व्रत बड़ी संख्या में महिलाएं करती हैं. यह व्रत महिलाएं अपने पुत्र के लिए करती हैं और मान्यता है कि यह व्रत करने से पुत्र शतायु होता है और उसके जीवन में कभी बाधाएं नहीं आती है. मिथिला पंचांग के मर्मज्ञ पंडित शंभूनाथ वैदिक ने कहा है कि मिथिला पंचांग के अनुसार जीवित्पुत्रिका व्रत प्रदोष व्यापिनी अष्टमी तिथि में मनाया जाता है. सप्तमी युक्त अष्टमी व्रत में दोष नहीं है. उदया तिथि से कोई लेना देना नहीं है. कृष्ण पक्ष में पिछली तिथि एवं शुक्ल पक्ष में अगली तिथि व्रत उपासना के लिए फलदाई होता है. इस बार जीवित्पुत्रिका व्रत 16 अगस्त शुक्रवार को […]