Tag Archives: Is diwali ko

Noimg

इस दिवाली गाय के गोबर से बने इको फ्रेंडली गौमय दीपक, लक्ष्मी – गणेश की मूर्तियां खिलौने लोगों को खूब कर रही आकर्षित || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी इस बार गौ सृजन पंच जन्यम की ओर से प्रकाश पर्व एवं दीपावली में परंपराओं के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की भी झलक देखने को मिल रही है, दीपावली में प्रकाश के साथ-साथ मिट्टी के दीपक का सोंधापन व गाय के गोबर की सुगंध भी शामिल देखी गई ,गाय के गोबर से बने दीपक जब घर की बालकनी चौखट में अपना प्रकाश फैलाएगी तो देशभक्ति, अध्यात्म के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश मिलेगा ऐसा ही कार्य कर दिखाया है. इंदु शेखर पांडे और ऋषि कांत पांडे ने निशिकांत पांडे ने। उन्होंने गोबर से बने दीपक गणेश लक्ष्मी की मूर्ति के अलावे कई खिलौने तैयार किए है अपने शहर स्मार्ट सिटी भागलपुर में पहली बार दिवाली एवं छठ […]