Tag Archives: ismailpur Bind Toli

Noimg

इस्माइलपुर बिंद टोली: स्पर संख्या आठ पर तटबंध क्षतिग्रस्त, दूसरे दिन भी जारी रहा राहत कार्य ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 04 B0

तटबंध पर बसे लोगों को कराया जा रहा है सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के इस्माइलपुर बिंद टोली स्थित तटबंध के स्पर संख्या-7 और 8 के बीच मंगलवार की सुबह गंगा के पानी के तेज दबाव के कारण लगभग 100 मीटर के दायरे में तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से तटबंध पर बसे लोगों और आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था। बुधवार को भी कटाव के कारण उत्पन्न स्थिति का समाधान करने के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की संघर्षात्मक टीम द्वारा तेजी से मरम्मत का कार्य जारी रहा। विभाग द्वारा तटबंध के कटाव को रोकने के लिए जिओ बैग और एनसी का उपयोग कर दोनों ओर से तटबंध को मजबूत किया […]

Noimg

इस्माइलपुर-बिंद टोली बांध स्पर 6 के समीप हाथी पांव डालकर हो रहा है काम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : गोपालपुर के इस्माइलपुर-बिंद टोली बांध के बीच स्पर संख्या छह और सात के बीच डाउन स्ट्रीम पाचवे दिन भी फ्लड फाइटिंग अंतर्गत रिस्टोर करवाया जा रहा है। स्पर संख्या 6 और 7 के बीच मेंरिबेटमेंट का कार्य हुआ था ।उसमें सोमवार को भी धसान जारी था। जिसमें सोमवार को एनसी, हाथी पाव डालकर बचाव कार्य जारी है। स्पर संख्या 6n के नोज पर एनसी में बालू भरी बोरियों देकर रिस्टोर किया जा रहा है। 24 घंटे में लगभग 12 सेंटीमीटर गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है।जल संसाधन विभाग के अभियंता , दंडाधिकारी मौजूद थे। DESK 04

Noimg

इस्माइलपुर-बिंद टोली बांध पर तीसरे दिन भी कटाव जारी,जल संसाधन विभाग द्वारा बचाव कार्य जारी ||GS NEWS

कटावगंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या छह एन के डाउन स्ट्रीम में लगातार तीन दिनों से कटाव का दायरा बढता जा रहा है। गुरुवार शाम से ही लगभग 60 मीटर में कटाव शुरू हो गया था। लेकिन अब धीरे-धीरे कटाव का दायरा बढ़ता ही जा रहा है।कटाव स्थल पर तीसरे दिन फ्लड फाइटिंग अंतर्गत विभिन्न संवेदकों द्वारा रिस्टोर करवाया जा रहा है। जिसमें एसबीसी ,एनसी,बंबू रोल, हाथी पाव डालकर बचाव कार्य जारी है। वहीं शुक्रवार की देर रात्रि स्पर संख्या 6 एन और 7 के बीच में लगभग 20 से 25 मीटर में रिबेटमेंट का कार्य भी गंगा के तेज बहाव में बह गया। उक्त स्थल पर कई जगह बोल्डर पीचिंग के कार्य में भी दरार आ गया […]

Noimg

इस्माइलपुर-बिंद टोली बांध पर दूसरे दिन भी बचाव कार्य जारी||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अभियंताओ के सामने ही आधी बालू भरी बोरा से हो रहा था बचाव कार्य, ग्रामीणों ने कहा सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है नवगछिया में लगातार गंगा के पानी में कमी होने के बावजूद भी पानी अपना तांडव मचा रही है।वही इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या छह एन के डाउन स्ट्रीम में गुरुवार शाम को लगभग 60 मीटर में कटाव शुरू हो गया था। जिसमें आसपास बांध के सेट झोपड़ी भी गंगा में समाहित हो गए थे। कटाव स्थल पर दूसरे दिन फ्लड फाइटिंग के तहत काम हुआ। जिसमें बांस के बल्ले, ईसी बेग द्वारा उक्त स्थल पर दिया जा रहा था। वही स्पर् संख्या 6 कैंप कार्यालय के समीप बने नोज पर भी सिंक कर गया था। जिस […]